Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. नेपाल : सुप्रीम कोर्ट ने केपी ओली को दिया बड़ा झटका, 7 मंत्रियों की नियुक्ति को बताया असंवैधानिक

नेपाल : सुप्रीम कोर्ट ने केपी ओली को दिया बड़ा झटका, 7 मंत्रियों की नियुक्ति को बताया असंवैधानिक

By संतोष सिंह 
Updated Date

काठमांडू। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए ओली सरकार को बड़ा झटका दिया है। केपी ओली सरकार के 7 मंत्रियों की नियुक्ति को असंवैधानिक करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने ओली मंत्रिमंडल के 7 मंत्रियों की नियुक्ति को रद्द कर दिया है। बीते 13 मई को प्रधानमंत्री पद पर दुबारा नियुक्त हुए प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने अपने कैबिनेट में 7 ऐसे मंत्रियों को भी स्थान दिया था जो कि फिलहाल सांसद नहीं है। ये सातों मंत्री पहले प्रचण्ड के नेतृत्व वाले माओवादी में थे, लेकिन पार्टी विभाजन के बाद इन सभी ने ओली का साथ दिया था।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

नेपाल के दलबदल कानून के तहत इन सबकी संसद सदस्यता उसी समय खारिज हो गई थी, जिसके बाद ओली ने अपनी पिछली सरकार में इनको दोबारा शपथ कराया था। इस बार जब ओली संसद में विश्वास का मत हारने के बाद फिर से अल्पमत की सरकार बनाई तो इनको दुबारा से मंत्री बनाया. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने प्रथम दृष्टया में असंवैधानिक माना है।

जानें क्या कहता है नेपाल का संविधान?

नेपाल के संविधान के मुताबिक कोई भी गैर सांसद एक ही बार 6 महीने के लिए मंत्री बन सकता है और 6 महीने के भीतर उसको संसद सदस्यता लेनी होगी। यदि वह 6 महीने के भीतर सांसद नहीं बन पाता है। तो संसद के उस पूरे कार्यकाल के दौरान वह दुबारा मंत्री नहीं बन सकता है।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Advertisement