New Bike Launch: यदि आप जल्द ही एक नई बाइक खरीदने के बारें में सोच रहे है तो आपके लिए इस महीने बाजार में कुछ बिल्कुल नई मोटरसाइकिल्स पेश की जाने वाली है. जिनमें से आप अपने लिए एक शानदार नई बाइक चुन सकते हैं. तो चलिए देखते हैं अक्टूबर में कौन सी नई बाइक भी लॉन्च की जाने वाली है.
पढ़ें :- OLA Gig and S1 Z Series : OLA ने लॉन्च किया किफायती E Scooter , फीचर्स और रेंज के हिसाब से पैसा वसूल
Royal Enfield Super Meteor 650
रॉयल एनफील्ड अपनी सुपर मिटीओर 650 बाइक को 20 अक्टूबर को लॉन्च की जाने वाली है. जिसमे एक 648cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन देखने के लिए मिलने वाला है, जो 47bhp की मैक्सिमम पावर और 52 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क भी पेश करने का काम करती है. जिसमे में 6-स्पीड गियरबॉक्स देखने के लिए मिलने वाला है. इस बाइक का मूल्य 3.35 लाख रुपये रखी जा सकती है.
पढ़ें :- Honda Activa E and QC1: होंडा ने भारतीय बाजार के लिए एक्टिवा ई और क्यूसी 1 का किया अनावरण , जानें डिजाइन और फीचर्स
Bajaj Pulsar N150
बजाज की यह बाइक 5 अक्टूबर यानि आज ही लॉन्च की जाने वाली है. यह बाइक एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. इस बाइक में क्वार्टर-लीटर बाइक्स के समान बॉडीवर्क और इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने के लिए मिलने वाला है. इस बाइक का मूल्य 1.10 लाख रुपये (संभावित) रखी जाने वाली है.
Suzuki V-Strom 1050
सुजुकी की यह बाइक 5 अक्टूबर यानी आज ही पेश की जाने वाली है. जिसमे 1,037 cc का वी-ट्विन इंजन देखने के लिए मिलने वाला है, जो 105 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने का काम करती है. इस बाइक में अपडेटेड राइड-बाय-वायर सिस्टम, सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम, मोशन ट्रैक ब्रेक सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसकी कीमत 14 से 15 लाख रूपये होने वाली है.