Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. New Research : AI आने से एक सप्ताह पहले करेगा अलर्ट, 70 फीसदी तक सटीक होगी भविष्यवाणी

New Research : AI आने से एक सप्ताह पहले करेगा अलर्ट, 70 फीसदी तक सटीक होगी भविष्यवाणी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल आज लगभग सभी क्षेत्रों में प्रमुखता से होने लगा है। फिलहाल अभी तक AI का इस्तेमाल आमतौर पर भविष्यवाणी (Prediction) के लिए नहीं होता है, लेकिन AI अब इसमें भी कब्जा करने के लिए तैयार है। एक नई शोध में दावा किया जा रहा है कि AI आने वाले भकूंप की जानकारी 70 फीसदी तक सटीकता के साथ दे सकता है। रिसर्च में कहा गया है कि AI एक सप्ताह पहले ही भूकंप के बारे में बता देगा।

पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह

सात महीने से चीन कर रहा है ट्रायल

ऑस्टिन (Austin) में टेक्सास विश्वविद्यालय (University of Texas) ने एक ऐसे AI को तैयार किया है, जिसे रियल टाइम में भूकंपीय डाटा उपलब्ध कराने के लिए ट्रेनिंग दी गई है। ट्रेनिंग के दौरान इस AI को पुराने भूकंप के डाटा को दिया गया था। इस एआई (AI) ने चीन में सात महीने के परीक्षण के दौरान 70 प्रतिशत भूकंपों की एक सप्ताह पहले ही सही भविष्यवाणी की है, जिससे उम्मीद जगी है कि इसका इस्तेमाल भविष्य में भूकंप से होने वाले नुकसान को सीमित करने के लिए किया जा सकता है।

14 भूकंप की एआई कर चुका है भविष्यवाणी

कई हफ्तों के रिसर्च के बाद इस AI के रिजल्ट को जारी किया गया है। इस AI मॉडल ने एक साप्ताह पहले करीब 200 मील के भीतर 14 भूकंपों की भविष्यवाणी (Prediction)  की थी। भूकंप भी उसी तीव्रता के साथ आया जितनी जानकारी AI ने दी थी, हालांकि 1 भूकंप का पता लगाने में यह विफल रहा और 8 के बारे में गलत झूठी चेतावनियां दीं। अभी तक यह साफ नहीं है कि यह दुनिया के किसी भी कोने में अपना काम सटीकता के साथ कर पाएगा या नहीं। शोधकर्ताओं का दावा है कि इस AI का इस्तेमाल अमेरिका, इटली, जापान, ग्रीक, तुर्की और टेक्सास में भूकंपीय ट्रैकिंग नेटवर्क (Seismic Tracking Network) को बेहतर बनाने में किया जा सकता है।

पढ़ें :- Video: डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी सभा में पत्नी मेलानिया को किया KISS; वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Advertisement