Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. New Urban India Conclave: पीएम मोदी ने 75 हजार लाभार्थियों को सौंपी घर की चाभी, कहा-3 करोड़ गरीबों को बना दिया लखपति

New Urban India Conclave: पीएम मोदी ने 75 हजार लाभार्थियों को सौंपी घर की चाभी, कहा-3 करोड़ गरीबों को बना दिया लखपति

By शिव मौर्या 
Updated Date

New Urban India Conclave: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi) आज लखनऊ दौरे पर हैं। ‘अमृत महोत्सव’ (‘Amrit Festival’) के तहत केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय और प्रदेश नगर विकास विभाग द्वारा ‘न्यू अरबन इंडिया’ (New Urban India) थीम पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का पीएम मोदी (Pm modi) ने उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी (Pm modi) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 75 हजार लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाबी का हस्तांतरण किया।

पढ़ें :- Video-यूपी में योग्यता नहीं बाबा कृपा पर मिलेगी नौकरी,राम भद्राचार्य ने जब मंच पर ही कर दी समीक्षा अधिकारी बनाने की सिफारिश!

इस दौरान उन्होंने कहा कि, मुझे इस बात की भी खुशी होती है कि देश में पीएम आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80 प्रतिशत से ज्यादा घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो ज्वाइंट ओनर हैं। पीएम ने कहा कि, लखनऊ ने अटल जी के रूप में एक विजनरी, मां भारती के लिए समर्पित राष्ट्रनायक देश को दिया है।

आज उनकी स्मृति में, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में अटल बिहारी वाजपेयी चेयर स्थापित की जा रही है। 2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है। इसमें से 50 लाख से ज्यादा घर बनाकर, उन्हें गरीबों को सौंपा भी जा चुका है।

पीाएम मोदी (Pm modi) ने कहा कि, हमारे यहां कुछ महानुभाव कहते हैं कि मोदी ने क्या किया? आज पहली बार मैं ऐसी बात बताना चाहता हूं जिसके बाद बड़े-बड़े विरोधी, जो दिन रात हमारा विरोध करने में ही अपनी ऊर्जा खपाते हैं, वो मेरा ये भाषण सुनने के बाद टूट पड़ेंगे। पीएम ने कहा कि, मेरे जो साथी, झुग्गी-झोपड़ी में जिंदगी जीते थे, उनकी पास पक्की छत नहीं थी, ऐसे तीन करोड़ परिवारों को लखपति बनने का अवसर मिला है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के तहत देश में जो करीब-करीब 3 करोड़ घर बने हैं, आप उनकी कीमत का अंदाजा लगाइए। ये लोग लखपति बने हैं। उन्होंने कहा कि, शहरी मिडिल क्लास की परेशानियों और चुनौतियों को भी दूर करने का हमारी सरकार ने बहुत गंभीर प्रयास किया है। Real Estate Regulatory Authority यानि रेरा कानून ऐसा एक बड़ा कदम रहा है।

पढ़ें :- प्रत्यक्षदर्शी की आंखों-देखी, नर्स ने जलाई माचिस और वार्ड में भभकी आग, 4 साल से एक्सपायर पड़ा था फायर एक्सटिंग्विशर

इस कानून ने पूरे हाउसिंग सेक्टर को अविश्वास और धोखाधड़ी से बाहर निकालने में बहुत बड़ी मदद की है। उन्होंने कहा कि, LED स्ट्रीट लाइट लगने से शहरी निकायों के भी हर साल करीब 1 हज़ार करोड़ रुपए बच रहे हैं। अब ये राशि विकास के दूसरे कार्यों में उपयोग में लाई जा रही है। LED ने शहर में रहने वाले लोगों का बिजली बिल भी बहुत कम किया है।

Advertisement