Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News Hindi-Nissan Magnite Geza Edition: निसान मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन लॉन्च, नई SUV  की कीमत और खूबियां दीवाना बना लेंगी

Auto News Hindi-Nissan Magnite Geza Edition: निसान मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन लॉन्च, नई SUV  की कीमत और खूबियां दीवाना बना लेंगी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Auto News Hindi-Nissan Magnite Geza Edition: रफ्तार की दुनिया में जाना माना नाम निसान इंडिया (Nissan India) ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट (Magnite) का स्पेशल एडिशन इंडियन मार्केट में लॉन्च किया। नई SUV की कीमत और खूबियां कार प्रेमियों को अपना दीवाना बना लेंगी। कंपनी ने इसे 7.39 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) में पेश किया है।  कंपनी के मुताबिक निसान की गीज़ा वेरिएंट जापानी थिएटर और वहां के एक्सप्रेसिव म्यूजिकल थीम से प्रभावित है।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर

9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
स्टैंडर्ड वेरिएंट (standard variant)के मुकाबले निसान मैग्नाइट के लेटेस्ट गीज़ा एडिशन में कुछ एडिशनल फीचर जोड़े गए हैं। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो (wireless Android Auto), जेबीएल स्पीकर (JBL speakers), ऐप-आधारित कंट्रोल के साथ ऐंबिएंट लाइटिंग सिस्टम, रियर कैमरा, बेज अपहोल्स्ट्री (ऑप्शनल) और शार्क-फिन एंटीना (shark-fin antenna) और 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा अब नई निसान मैग्नाइट में ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और TPMS सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर देखने को मिलता है।

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है
नई कार में 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन  (Naturally Aspirated Petrol Engine) दिया गया है। यह इंजन 71 bhp का पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।. ट्रांसमिशन के लिए कार के इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है। मैग्नाइट के हायर वेरिएंट में 5-स्पीड MT और CVT गियरबॉक्स के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। कंपनी जल्द ही अपने इस लेटेस्ट कार की डिलीवरी भी शुरू करेगी।

Advertisement