Nitish Cabinet Expansion: बिहार में महागठबंधन सरकार के बनने के बाद लोग कैबिनेट विस्तार का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को बिहार में कैबिनेट विस्तार होगा। ऐसे में अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि कौन-कौन नीतीश और तेजस्वी के मंत्रिमंडल में शामिल होगा।
पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य
इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस कोटे से सिर्फ 2 नेता ही मंत्री बनेंगे। इसमें एक अल्पसंख्यक समाज और दूसरा दलित वर्ग से होगा। कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास ने रविवार को कहा कि 16 अगस्त को नए मंत्रियों की शपथ होगी। नीतीश कैबिनेट में कांग्रेस के तीन मंत्री शामिल होंगे। वहीं अटकलों के अनुसार नीतीश कैबिनेट से कांग्रेस कोटे से केवल दो ही मंत्री शामिल होंगे।
तेज प्रताप मंत्री बनेंगे या नहीं
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें इस मंत्रिमंडल में जगह मिलती है या नहीं। हालांकि, शपथ ग्रहण के बाद वो लगातार कह रहे हैं कि उन्हें काम करने के लिए चुना गया है और वो जनता के लिए काम करेंगे।
पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव