Nitish Cabinet Expansion: बिहार में महागठबंधन सरकार के बनने के बाद लोग कैबिनेट विस्तार का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को बिहार में कैबिनेट विस्तार होगा। ऐसे में अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि कौन-कौन नीतीश और तेजस्वी के मंत्रिमंडल में शामिल होगा।
पढ़ें :- लखनऊ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, छात्रा को अगवा करने वाले बदमाश लियाकत अली गोली लगने से घायल
इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस कोटे से सिर्फ 2 नेता ही मंत्री बनेंगे। इसमें एक अल्पसंख्यक समाज और दूसरा दलित वर्ग से होगा। कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास ने रविवार को कहा कि 16 अगस्त को नए मंत्रियों की शपथ होगी। नीतीश कैबिनेट में कांग्रेस के तीन मंत्री शामिल होंगे। वहीं अटकलों के अनुसार नीतीश कैबिनेट से कांग्रेस कोटे से केवल दो ही मंत्री शामिल होंगे।
तेज प्रताप मंत्री बनेंगे या नहीं
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें इस मंत्रिमंडल में जगह मिलती है या नहीं। हालांकि, शपथ ग्रहण के बाद वो लगातार कह रहे हैं कि उन्हें काम करने के लिए चुना गया है और वो जनता के लिए काम करेंगे।
पढ़ें :- दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल एक बार फिर मुसीबत में; एलजी ने ईडी को केस चलाने की दी अनुमति