Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली में लाइसेंस ही नहीं, फिर भी पटाखे की तस्करी

सोनौली में लाइसेंस ही नहीं, फिर भी पटाखे की तस्करी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::भारत-नेपाल सीमा के सोनौली कोतवाली क्षेत्र में किसी के पास पटाखा बेचने का लाइसेंस नहीं है। इसके बाद भी त्योहारी सीजन में नेपाल में पटाखों की तस्करी की खबरें मिल रही हैं। ठूठीबारी सीमा से सटे नेपाल में नेपाली पुलिस ने पटाखों की खेप भी पकड़ी है। इस समय पुलिस के अवैध पटाखों को लेकर चलाए जा रहे अभियान से पटाखों की तस्करी करने वालों में खलबली मची है। पुलिस के अनुसार पूरे जिले में 58 लोगों के पास लाइसेंस है।

पढ़ें :- पत्नी से कहासुनी के बाद चौराहे पर पति ने काटा अपना गला,मचा हड़कंप,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल,हालत गंभीर रेफर

नेपाल मे माओवादी काल के दौरान से ही ना तो नेपाल मे कोई पटाखा की फैक्ट्री है ना ही इन के इस्तेमाल करने की छूट है। बम, पटाखा के इस्तेमाल पर या इन सामानों के संग पकड़े जाने पर जुर्माना और जेल की सजा है। नेपाल में उत्पादन नहीं होने के कारण त्योहारों के समय पटाखों की तस्करी बढ़ जाती है। समाजसेवी सुरेश मणि का कहना है कि सीमा पर तस्कर सक्रिय हैं और पटाखों को नेपाल पहुंचाने की फिराक में लगे हैं। कमलेश, संजय चौरसिया, मंटू गुप्ता का कहना है सुरक्षा के दृष्टिकोण से पटाखों की बिक्री किनारे नियमानुसार लाइसेंस लेकर ही होना चाहिए।

इस संबंध में सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह ने कहा कि दुकान या सड़क पर बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। दीपावली में चिह्नित जगह पर ही लाइसेंस धारक पटाखा बेच सकते हैं। कहा कि फिलहाल अभी तक एक भी लाइसेंस किसी के पास नहीं है।

Advertisement