नई दिल्ली। दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 29 स्थित नोएडा मेट्रो रेल निगम के भवन में शुक्रवार दोहपर आग लगने की खबर है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। दमकल विभाग की टीम ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है और कूलिंग का काम जारी है।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला
थाना सेक्टर-20 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर-29 में स्तिथ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगने की सूचना पर पुलिस द्वारा फायर बिग्रेड की गाड़ियों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल 6 फायर बिग्रेड की गाड़ियों सहित CFO व चौकी प्रभारी मय पुलिस बल मौके पर उपस्थित हैं @Uppolice
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 18, 2021
गौतम बुद्ध नगर पुलिस की ओर से बताया गया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर-29 में स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगने की सूचना पर पुलिस द्वारा फायर बिग्रेड की गाड़ियों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। फिलहाल 6 फायर बिग्रेड की गाड़ियों सहित CFO और चौकी प्रभारी मय पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। बता दें कि एनएमआरसी के कार्यालय में आग लगते ही धुआं निकला फिर आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं।