Noida News : नोए़डा (Noida) में आवारा कुत्तों अब सोसाइटी के अंदर सोमवार को सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी (Lotus Boulevard Society, Sector-100) में टावर-30 के पास आठ माह के बच्चे पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। गंभीर घायल मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
बता दें कि सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी (Lotus Boulevard Society, Sector-100) में टावर-30 के पास सोमवार को आठ माह के बच्चे पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। इसके बाद पास में खेल रहे उसके भाई ने शोर मचाया तो मां और आसपास के लोगों ने उसे बचाया। बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रात में मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
नोएडा शहर के सेक्टर-100 में स्थित लोटस ब्लूवर्ल्ड सोसाइटी वालों ने हंगामा करते हुए कहा कि डॉग लवर्स पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए दें।#streetdogs #Noida #noidakhabar #Noida @noidapolice@CeoNoida@noida_authority
@noidapolice@DCP_Noida
#Doglovers #Noida #noida pic.twitter.com/Z89druNCuX— santosh singh (@SantoshGaharwar) October 18, 2022
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
बच्चे के आंत में आई थी चोट
सोसाइटी में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार शाम को सेक्टर-110 निवासी मजदूर राजेश कुमार पत्नी सपना और बच्चों के साथ कंस्ट्रक्शन साइट पर थे। काम करते हुए सपना बेटे से कुछ दूर चली गई। तभी अचानक तीन लावारिश कुत्तों ने मासूम पर हमला कर दिया। इसमें बच्चे के शरीर पर काफी खरोंच आई और शरीर के कई हिस्सों से खून निकलने लगा। बच्चे के आंत में चोट आई। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
कुत्तों के हमले से घायल बच्चे की मौत
वहीं, मंगलवार की सुबह जैसे ही बच्चे की मौत का पता सोसाइटी के लोगों को चला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। सोसाइटी में लगातार भीड़ बढ़ रही है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
‘डॉग लवर शेम ऑन यू’
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष (State President of Uttar Pradesh Yuva Vyapar Mandal) विकास जैन (Vikas Jain) ने कहा कि हम सभी को मिलकर स्ट्रीट डॉग को सोसाइटी से बाहर करना चाहिए। इसके साथ ही डॉग लवर के घर सारे स्ट्रीट डॉग इकट्ठा कर भेज देना चाहिए। जिसका बच्चा जाता है उस मां-बाप को पता चलता है कि उन्होंने कैसे उसका लालन पोषण किया था? कैसे उसको जन्म दिया था? सिर्फ अपनी सस्ती राजनीति चमकाने के लिए ये लोग डॉग लवर का दिखावा करते हैं और कुछ नहीं है। शेम ऑन यू
योग कर रही महिला को भी कुत्ते ने काटा
बता दें कि सोमवार सुबह ही सोसाइटी के सेंट्रल पार्क में योग कर रही महिला को कुत्ते ने काटा था। लोगों का कहना है कि ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कई बार बैठक में लावारिस कुत्तों को लेकर हंगामा भी हो चुका है। निवासियों का आरोप है कि कुत्ते सीढि़यों से कई फ्लोर तक आ जा जाते हैं।
एओए उपाध्यक्ष धर्म वीर यादव ने बताया कि सोसाइटी के लोग हैं कुत्ते से परेशान
एओए उपाध्यक्ष धर्म वीर यादव ने बताया कि सोसाइटी के लोग कुत्ते से परेशान हैं। कई बार सोसाइटी की तरफ से इस समस्या को ठीक करने का प्रयास किया गया लेकिन समाधान नहीं हो पाया। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि कुछ दिन पहले यहां मौजूद कुत्तों को स्टरलाइज किया गया था जिसके बाद वापस ही लाकर छोड़ दिया गया। इससे समस्या और बढ़ गई। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई और मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे का हाल जाना।