Noida News: बारिश के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। दिल्ली एनसीआर में भी बाढ़ के कहर को देखा जा सकता है। मंगलवार हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नोएडा इको-टेक क्षेत्र में सैकड़ों गाड़ियां डूब गईं। पानी में डूबे हुए गाड़ियों की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा में हिंडन नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण पानी शहर में घुस गया। इकोटेक-3 के पास वाले क्षेत्रों में जलभराव हो गया है। जिसके परिणामस्वरूप सौकड़ों वाहन फंस गए हैं। न्यूज एजेंसी के जारी किए हुए वीडियो में आप देख भी सकते हैं कि एक पार्किंग एरिया में कतार से हजारों कारें खड़ी हैं। ये सभी कारें पानी में डूबी हुई हैं बस इनके छत ऊपर से दिख रहे हैं। अगर पानी ऐसे ही काफी दिनों तक लगा रह गया तो ये सभी कारें ऐसे ही पड़े-पड़े खराब हो जाएंगी।