Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा पुलिस ने 25 हजार के इनामी लूटेरे को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, लूटेरा गोली लगने से घायल

नोएडा पुलिस ने 25 हजार के इनामी लूटेरे को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, लूटेरा गोली लगने से घायल

By प्रिया सिंह 
Updated Date

उत्तर प्रदेश की ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गुरुवार दोपहर 25 हजार रुपये ईनामी लूटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 1500 रुपये, बाइक और तंमचा बरामद किया है।

पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान

उत्तर प्रदेश की ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गुरुवार दोपहर 25 हजार रुपये ईनामी लूटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 1500 रुपये, बाइक और तंमचा बरामद किया है।

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी के अनुसार गुरुवार दोपहर ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक लूटेरा बाइक पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराख में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दादरी थाना क्षेत्र के डाढ़ा गोलचक्कर के पास चेकिंग शुरु कर दी। तभी एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट लगी संदिग्ध बाइक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बाइक सवार लूटेरा गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए लूटेरे की पहचान अलीगढ़ टप्पल निवासी मनीष के रुप में हुई है। दादरी पुलिस पकड़े गए लूटेरे का अपराधिक इतिहास पता लगाने में जुटी है।

जुलाई माह में लूटे थे डेढ़ लाख रुपये

पढ़ें :- viral video: मौत से लड़ रहा शख्स KGMU में इलाज के लिए मांगता रहता जिंदगी की भीख, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत

एडीसीपी के अनुसार जुलाई माह में दादरी थाना क्षेत्र में मनी ट्रांसफर का काम करने वाले राकेश से चार बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये की लूट कर ली थी। पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, मगर एक आरोपी मनीष तभी से फरार चल रहा था। नोएडा पुलिस ने फरार आरोपी मनीष पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

सचिन 

Advertisement