नोएडा: नोएडा की सेक्टर-63 थाना पुलिस ने शुक्रवार को ठगी करने वाली एक फर्जी कंपनी का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से एक युवती समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी जनसुविधा केन्द्र खोलने और सर्विस देने का झांसा देकर लोगो से ठगी कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 7 कम्प्यूटर, 7 मोबाइल फोन और चार लाख रुपये नगद बरामद किये है।
पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
नोएडा सेंट्रल जोन के एडीसीपी साद मियां खान ने बताया कि सेक्टर-63 थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर सेक्टर-63 स्थित ब्लॉक एच 25 पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से सात लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी काफी समय से यहां पर फर्जी कंपनी खोलकर लोगो को जनसुविधा केन्द्र खोलवाने और सर्विस देने के झूठे जाल में फंसाते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गौर सिटी 2 ग्रेटर नोएडा निवासी इंतखाव आलम, अशोक नगर दिल्ली निवासी नावेद अहमद, अशोक नगर दिल्ली निवासी अतिकुर रहमान,तीलहर, शहाजहांपुर निवासी वैभव, निराला स्टेट बिसरख, ग्रेटर नोएडा निवासी अर्पित, सैदपुर, गाजिपुर निवासी धीरज और गौर सिटी 2 ग्रेटर नोएडा निवासी उज़मा खान के रुप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने कम्प्यूटर, माबोबाइल सहित चार लाख रुपये नगद बरामद किये है।
ऐसे करते थे ठगी
पकड़े गए आरोपी अपनी फर्जी कंपनी के नाम सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमो से विज्ञापन देते थे और जन सुविधा केन्द्र खोलने और सर्विस देने का झांसा देकर लोगो को फंसाते थे। जो लोग इनसे संपर्क करते थे, उन्हे ये अपनी बातो में उलझाकर रुपये ले लेते थे। रुपये लेने के बाद ये लोग ना तो उसका जनसुविधा केन्द्र खुलवाते थे और ना ही किसी तरह की सर्विस देते थे।