प्रदेश में अब ठंड का सितम कम हो गया है। सुबह और शाम के तापमान में दिन-रात का अंतर हो गया है|मौसम विभाग के पता भी बताया जा रहा है कि जोधपुर और जैसलमेर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री अधिक रिकाॅर्ड हुआ।
पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया
वहीं कई शहरों में तापमान 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है| कहा जा रहा है कि अगले दो हफ्ते मौसम पूरी तरह साफ रहने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।
बताया जा रहा है कि भीलवाड़ा में पारा 7.4, अलवर 7.9, सीकर 6.5, चित्तौड़गढ़ 7.8, चूरू 6.1, बारां 5.4, फतेहपुर 5.2, कराैली में 6.5 डिग्री के साथ न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे रहने से सर्दी बरकरार है।