NPCIL Recruitment: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। नौकरी की तालाश कर रहे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
पढ़ें :- SEBI Recruitment: सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ए ग्रेड ऑफिसर की निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने की शुरुआत 8 फरवरी 2023 से हो गई है। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के द्वारा होगा। इसके बाद अन्य प्रक्रियाओं के माध्यम से भी होगा। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को जारी किया ऑफिशियल नोटिस देखना होगा। बता दें कि कुल 193 पदों पर भर्ती निकली है।
इन पदों पर निकली है भर्ती
- कुल पदों की संख्या-193
- नर्स-ए (पुरुष/महिला)- 26 पद
- पैथोलॉजी लैब तकनीशियन (सहायक/बी)- 3 पद
- फार्मासिस्ट/बी- 4 पद
- स्टाइपेंडरी ट्रेनी/डेंटल टेक्निशियन- 1 पद
- एक्स-रे तकनीशियन/सी- 1 पद
- स्टाइपेंडरी ट्रेनी/तकनीशियन- 158 पद
इतनी होनी चाहिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पास पदों से संबंधित जानकारी होनी चाहिए। उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ) में कक्षा 12वीं या इंटरमीडियट पास होनी चाहिए।
इतनी है आवेदन फीस
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस देनी होगी। आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं। जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500/- रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
पढ़ें :- Patna High Court Recruitment: पटना हाईकोर्ट में ट्रांसलेटर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई