Nude Call : न्यूड कॉल करके 250 से ज्यादा लोगों से उगाही करने वाले गैंग का दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राजस्थान (Rajasthan) से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करते थे, जिसके बाद नंबर हासिल करके वॉट्सऐप चैटिंग के दौरान न्यूड वीडियो (nude videos) बना लेते थे। न्यूड वीडियो बनाने के बाद आरोपी ब्लैकमेल करना शुरू देते थे।
पढ़ें :- ISRO SpaDeX Docking Success: इसरो ने अंतरिक्ष में जोड़ दिये दो उपग्रह; यह कारनामा करने वाला चौथा देश बना भारत
एक पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा है। डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस (रोहिणी) प्रणव तयाल ने बताया कि, आरोपी जाहुल (25) और मिनाज (23) को गिरफ्तार किया गया है, जो राजस्थान में भरतपुर जिले के मेवात इलाके के रहने वाले हैं। आरोपी अभी तक करीब 250 लोगों को न्यूड वीडियो की जाल में फंसाकर उगाही कर चुके हैं।
दिल्ली के एक पीड़ित ने इसको लेकर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। पीड़ित का कहना था कि सोशल मीडिया के जरिए एक लड़की की ओर से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। बात करने के बाद एक दूसरे का नंबर साझा कर लिया। इसके बाद वॉट्सऐप पर चैटिंग करने लगे। वॉट्सऐप पर चैटिंग के दौरान महिला ने शिकायतकर्ता को सेक्सुअल ऐक्ट के लिए उत्तेजित किया, जिसे उसने रिकॉर्ड कर लिया।
इसके बाद महिला ने धमकी देना शुरू किया और वीडियो डिलीट करने की एवज में 15 हजार रुपए मांगे। इसके बाद पीड़ित के पास एक शख्स ने फोन किया जो खुद को साइबर सेल का अधिकारी बताते हुए कहा कि वो वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलिट करे। जब शिकायतकर्ता ने वीडियो डिलीट कराने के लिए कथित यूट्यूबर से संपर्क किया तो उसने बी पैसों की मांग की।
अधिकारी ने बताया कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड एनालिसिस और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मेवात में छापेमारी की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनसे उगाही की जाती थी।