ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप में आज दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। दक्षिण अफ्रीका इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी।
पढ़ें :- ICC T20 Rankings: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला बड़ा फायदा
वहीं, सातवें स्थान पर मौजूद बांग्लादेश इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेगी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम की है। क्विंटन डी कॉक विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा दिया है। बता दें कि, मुंबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के डीकॉक ने 101 गेंदों में शतक पूरा किया। डीकॉक वर्ल्ड कप के एक एडीशन में 3 शतक जड़ने वाले पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बने। ये उनके वनडे करियर का 20वां शतक रहा।