Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ODI World Cup 2023: क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पायेंगे शुभमन गिल? प्लेइंग-11 में कौन होगा शामिल

ODI World Cup 2023: क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पायेंगे शुभमन गिल? प्लेइंग-11 में कौन होगा शामिल

By शिव मौर्या 
Updated Date

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप में भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से आठ अक्टूबर को खेलेगा। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप में अपने पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कहा जा रहा है कि ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हैं। ऐसे में उनका खेलना मुश्किल है। वहीं, कोच राहुल द्रविड ने कहा कि, वो अभी मैच से बाहर नहीं हैं।

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, शुभमन गिल बीते कई दिनों से फीवर की चपेट में थे। टेस्ट के दौरान डेंगू की पुष्टि हुई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर ​शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नही खेलेंगे तो उनकी जगह कौन मैच खेलेगा। इसके साथ ही रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत कौन बल्लेबाज करेगा?

कहा जा रहा है कि, शुभमन गिल की जगह ईशान किशन को जगह दी जा सकेगी। रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं। उन्होंने अभ्यास सत्र में तेज गेंदबाजों का सामना किया है। किशन ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खिलाफ नेट्स पर बल्लेबाजी की। हालांकि, इस दौरान वह सहज नजर नहीं आए। राहुल द्रविड़ ने इस दौरान किशन पर नजर रखी थी।

रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल भी विकल्प
केएल राहुल भी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं। केएल राहुल ने लंबे समय तक रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की है। उन्होंने 61 मैच खेले हैं और इस दौरान 47.72 की औसत से 2291 रन बनाए हैं।

पढ़ें :- भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, गाबा टेस्ट के बाद लिया फैसला
Advertisement