राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से आतंकी अलर्ट जारी कर दिय गया है। जिसके बाद राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, यूपी पुलिस को दिल्ली में संभावित आतंकी हमलों की इनपुट मिलने के बाद नई दिल्ली में हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया गया है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
दिल्ली पुलिस के अनुसार एक आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (इंडिया सेल) ने एक ईमेल यूपी पुलिस को भेज कर इसके बारे में अवगत कराया। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने सारी ईमेल के बारे में सारी डिटेल दिल्ली पुलिस को भेज दी है। इस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को नई दिल्ली के सरोजनी नगर बाजार में सर्च ऑपरेशन चलाया।
जिसके बाद सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि बाजार को कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगे और साथ ही प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी।
लेकिन वहीं बाजार को बंद करने के फैसले को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि हम बाजार को बंद नहीं करने के लिए नहीं, बल्कि सर्च ऑपरेशनक के लिए वहां गए थे।