Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सिविल अस्पताल में लगे एक लाख टीके, टीकाकरण टीम को किया गया सम्मानित

सिविल अस्पताल में लगे एक लाख टीके, टीकाकरण टीम को किया गया सम्मानित

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल सिविल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Hospital Civil) में एक लाख से अधिक टीकाकरण हो चुका है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि सरकारी अस्पतालों में सिविल ने टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया है। प्रदेश में एक लाख वैक्सीन सफलतापूर्वक लोगों को लगा दिए जाने पर अस्पताल प्रशासन की ओर से टीकाकरण टीम को सम्मानित किया गया।

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : IIT मुंबई का डिग्रीधारक युवा योगी जीवन की डोर सुलझाने पहुंचा संगम तट,जब संन्यासी से नाम पूछा तो कहा कि ये हैं मेरे नाम, कौन सा बताऊं?

सिविल अस्पताल के आला अफसरों ने बताया कि अस्पताल में टीकाकरण 22 जनवरी से शुरू हुआ था। अब तक सिविल में 158 बार कोवैक्सीन टीकाकरण शिविर लगे। टीकाकरण में 28 अगस्त तक एक लाख कोवैक्सीन की डोज लोगों को लगाई जा चुकी है। इस राष्ट्रीय आपदा से बचाव के लिए प्रदेश में अस्पताल ने अहम योगदान दिया है।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रदेश और लखनऊ जिले में प्रथम स्थान पर टीकाकरण में रहा है। टीकाकरण में आने वाली महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है। उनकी सुरक्षा के लिए परिसर में ही टीकाकरण के पास ब्रेस्ट फीडिंग बूथ भी बनाया गया है। जिससे वह अपने शिशु को स्तनपान भी समय और सुरक्षित तरीके से करा सके।

नोडल अधिकारी डॉ. एनबी सिंह और डॉ. आरपी सिंह के निर्देशन में सिविल में 45 साल से ऊपर कुल 60,887 लोगों को टीका लगा। जबकि 18 से 44 साल के बीच में 39,416 लोगों को डोज लगाई गई। यहां चार काउंटर पर टीका लगाया जा रहा है।

टीम को तत्कालीन निदेशक रहे डॉ. सुभाष चंद्र सुंदरियाल और सीएमएस डॉ. एसके नंदा, एमएस डॉ. एसआर सिंह ने सम्मानित किया। टीकाकरण में सम्मानित होने वालों में डॉ. आरपी सिंह, डॉ. एनबी सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर इंचार्ज धीरज रावत, जावेद हुसैन, ऑपरेटर प्रदीप, हरि ओम, ध्रुव, अजय कटियार, स्टाफ नर्स मंजू गुमानी, उर्मिला यादव, डॉ. श्वेता, अनीता, सरिता निषाद, कशिश, सीमा, स्मिता, सुमन एवं राजेंद्र दुबे, आकाश, दीपक, पूनम, कामिनी व स्टाफ नर्स, कंप्यूटर ऑपरेटर, वार्ड ब्वॉय और आया समेत 60 लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया।

पढ़ें :- Birthday Special: मायावती को नया नाम देकर बदली किस्मत, यूपी की सियासत खूब चला उनका सिक्का, क्या आप जानते हैं उनका असली नाम?
Advertisement