Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Operation Ajay: इजरायल से दिल्ली पहुंची ऑपरेशन अजेय की चौथी फ्लाइट, अब तक 644 भारतीय सुरक्षित लौटे स्वदेश

Operation Ajay: इजरायल से दिल्ली पहुंची ऑपरेशन अजेय की चौथी फ्लाइट, अब तक 644 भारतीय सुरक्षित लौटे स्वदेश

By Abhimanyu 
Updated Date

Israel Hamas War Operation Ajay: इजरायल और हमास में छिड़े युद्ध फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन अजेय’ जारी है। इस ऑपरेशन की चौथी फ्लाइट शनिवार देर रात इजरायल के तेल अवीव से भारत के लिए रवाना हुई। यह 274 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंच चुकी है।

पढ़ें :- इजरायल से पिता की मौत का बदला लेगा नसरल्लाह का बेटा; काली पगड़ी पहन हिज्बुल्लाह की कमान संभालने को तैयार!

इससे पहले ‘ऑपरेशन अजेय’ की तीसरी फ्लाइट 197 भारतीय नागरिकों को लेकर शनिवार देर रात इजरायल से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,’इजराइल से भारत के लिए रवाना होने वाली यह एक दिन में दूसरी उड़ान है।’ इस ऑपरेशन के तहत अब तक 644 लोगों को सुरक्षित भारत लाया जा चुका है।


बता दें कि इजरायल में फंसे करीब 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजेय’ शुरू किया गया है। इसके लिए भारतीय नागरिकों का पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गया था। इजरालय पर हमास के हमले के बाद शुरू हुए संघर्ष को एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है, जिसमें 1,300 से अधिक इजरायली मारे गए, वहीं, इजरायल की जवाबी कार्रवाई में 1,000 से अधिक फ़िलिस्तीनीयों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा इजरायल में रह रहे अन्य देशों के नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है।

Advertisement