गोरखुपर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। आजा उनके दौरे का दूसरा दिन है। दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने योगीराज बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा।
पढ़ें :- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर बड़ा खुलासा, कई फायर एक्सटिंग्विशर 2019 से हैं खराब, तो कई 2023 में हो चुके हैं एक्सपायर
लखीमपुर हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन जिस तरह से वहां जाने के लिए विपक्षी पार्टियों के नेताओं की होड़ लगी है, उससे साफ है कि सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए यह दिखावा है। कोरोना काल में कभी नेताओं को एक बार जनता की सेवा के लिए जाना चाहिए था: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 8, 2021
उन्होंने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा। सीएम (Cm yogi) ने कहा कि इस घटना के बाद वहां पर विपक्षी नेताओं के बीच वहां जाने की होड़ लगी है। उन्होंने कहा कि इस घटना पर विपक्ष सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेक रहा है। हालांकि, ये नेता कोरोना संकट के दौरान कभी नहीं दिखे।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire : सीएम योगी ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख तो घायलों को 50000 रुपये की आर्थिक मदद का किया ऐलान
विपक्षी दल के नेताओं को लगा कि लखीमपुर एक बहाना है, लेकिन ऐसा नहीं हो पायेगा। ये कोई सद्भावना के दूत नहीं है। सरकार की पहली प्राथमिकता होती है शांति और सौहार्द बनाना, सरकार ने वही कियाः मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 8, 2021
जनता की सेवा करने के समय ये सब लोग घरों में थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता होती है शांति और सौहार्द बनाना और सरकार ने वही किया। सीएम (Cm yogi) ने कहा कि देश के अंदर लखीमपुर मुद्दे का राजनीतिकरण कौन कर रहे हैं? वही जो काबुल में तालिबान का समर्थन कर रहे हैं।
अखिलेश यादव को पढ़ने-लिखने की फुर्सत कहां है, वो तो बड़े बाप के बड़े बेटे हैं। स्वाभाविक रूप से उनकी जिंदगी है और उनकी अपनी कार्य पद्धति है। देश और दुनिया से उन्हें क्या मतलब है? : मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath
पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 8, 2021
कोई अगर इस गलतफहमी में है कि उत्तर प्रदेश के अंदर वो घेराबंदी करके आम जनजीवन को ठप कर देंगे, या निर्दोष लोगों पर हमला करेंगे, तो वो लोग भी तैयार हो जाएं, हम तो तैयार ही हैं : मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 8, 2021