Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Opposition Meet in Patna: ममता बनर्जी ने कांग्रेस के रवैये पर जताया एतराज ,बोलीं- आपस में लड़ेंगे तो बीजेपी को होगा फायदा

Opposition Meet in Patna: ममता बनर्जी ने कांग्रेस के रवैये पर जताया एतराज ,बोलीं- आपस में लड़ेंगे तो बीजेपी को होगा फायदा

By संतोष सिंह 
Updated Date

Opposition Meet in Patna : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  (Mamta Banerjee ) ने पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक में कांग्रेस के रवैये पर एतराज जताया। उन्होंने कांग्रेस की तरफ से ममता सरकार के खिलाफ धरना दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सबको बड़ा दिल दिखना होगा। आपस में लड़ेंगे तो बीजेपी को फायदा होगा।

पढ़ें :- इंडिया गठबंधन ने झारखंड के लिए जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं को 2500 रुपए समेत दी ये 7 गारंटी

बंगाल सीएम ममता बनर्जी  (Mamta Banerjee )  ने इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में ही आपत्ति जताई। उन्हांने कहा कि बंगाल में कांग्रेस का रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें आपस में लड़ने से बचना चाहिए। हम आपस में लड़ेंगे तो बीजेपी को फायदा होगा। ममता बनर्जी ने कहा कि हमें आपसी मतभेद भुलाकर भाजपा को हराने की रणनीति बनानी चाहिए। इसमें सभी दलों की बात सुनी जानी चाहिए।

हम मिलकर रहेंगे तभी भाजपा को हरा पाएंगे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  (Mamta Banerjee )  ने पटना में विपक्षी दलों की बैठक में राहुल गाधी, मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, महबुबा मुफ्त्ती, उमर अब्दुल्ला और हेमंत सोरेन जैसे  नेताओं की मौजूदगी में कहा कि हमें मिलकर रहना चाहिए तभी हम भाजपा को हरा पाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बंगाल में अपने रवैये में बदलाव करना चाहिए।इससे पहले गुरुवार की शाम मीडिया से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि हमलोग एक साथ लड़ेंगे। मीटिंग में जो बात होगी वो शेयर करेंगे, अभी कुछ नहीं बता सकते। मीटिंग में जो तय होगा वो सबके लिए होगा।

पढ़ें :- भाजपा को चिढ़ है कि कोई आदिवासी समाज का व्यक्ति अपना कार्यकाल पूरा कैसे कर रहा, इसलिए समय से पूर्व झारखण्ड में करवा दिया चुनाव: हेमंत सोरेन
Advertisement