नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में गुरुवार सुबह एक ट्रेन में ब्लास्ट हुआ है। इस दिल-दहलाने वाली खबर से दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि पेशावर से क्वेटा (Peshawar to Quetta) जा रही जाफर एक्सप्रेस (Jaffer Express) में जबरदस्त धमाका हुआ है। इसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।
पढ़ें :- 16 January ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह ब्लास्ट तब हुआ जब पेशावर से क्वेटा (Peshawar to Quetta) जा रही जाफर एक्सप्रेस (Jaffer Express) चिचावतनी रेलवे स्टेशन (Chichavatni Railway Station) से गुजर रही थी। बताया गया है कि धमाका इकोनॉमी क्लास की बोगी नंबर 6 में हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी धमाकों के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है।
बता दें कि जाफर एक्सप्रेस (Jaffer Express) में धमाके का यह दूसरा मामला है। पिछले महीने ही इस ट्रेन में ऐसा ही एक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस ब्लास्ट से जाफर एक्सप्रेस (Jaffer Express) के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए थे।