Pakistan- Imran Khan : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सियसत में भूचाल आ गया है। पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने का जरदारी पर लगाया बड़ा आरोप लगाया है। इमरान के आरोप से देश की सियासत गर्म हो गई है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने अब पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
पढ़ें :- Mark Zuckerberg : मार्क जुकरबर्ग के बयान पर मेटा ने मांगी माफी , कहा 'अनजाने में हुई गलती'
पीटीआई के चीफ, इमारान खान ने आरोप लगाया कि उन्हें सत्ता से हटाने के लिए प्लान सी तैयार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने कहा कि पिछले साल उन्होंने कहा था कि उनकी हत्या के लिए चार लोग साजिश रच रहे हैं, जिनके नामों की एक रिकॉर्डिंग मौजूद है, जिसे वह सही वक्त पर रिलीज करेंगे। उनका दावा है कि पहली योजना का पर्दाफाश करने के बाद उनकी हत्या की साजिश के प्लान A को कभी अंजाम नहीं दिया गया, जबकि दूसरा प्रयास वजीराबाद में हुआ।
पीटीआई अध्यक्ष खान ने शुक्रवार को जमान पार्क स्थित अपने आवास से टेलीविजन पर एक संबोधन में आरोप लगाया कि आसिफ जरदारी ने उन पर एक और हमला शुरू करने के लिए एजेंसियों के सहायकों द्वारा समर्थित एक आतंकवादी संगठन को पैसे का भुगतान किया है