Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan inflation : पाकिस्तान में महंगाई से बुरा हाल, जनता आटे के लिए दिनभर लाइन लगाने को मजबूर

Pakistan inflation : पाकिस्तान में महंगाई से बुरा हाल, जनता आटे के लिए दिनभर लाइन लगाने को मजबूर

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Pakistan inflation: पड़ोसी देश पाकिस्तान में  महंगाई का संकट विकट होता जा रहा है। वहां आवाम को रोजमर्रा की वस्तुएं नहीं मिल पा  रहीं है। वहां जनता इस नये संकट से मुकाबला करने में हार मान रही है। पाकिस्तान में दाने दाने बोली लग रही है। पाकिस्तान में रसोई गैस के दाम 10 हजार रुपये हो गई वहीं चिकन करीब 700 रुपये प्रति किलो तक मिल रहा हैं। लोगों का कहना है कि आटे के दाम इतने ज्यादा बढ़ गई है फिर भी नहीं मिल रहा है. आटा लेने के लिए लोगों को दिनभर लाइन में लगना पड़ रहा हैं। खबरों के अनुसार, पाकिस्तान के वित्त मंत्री का कहना है कि दिसंबर में महंगाई दर 24.5 प्रतिशत तक बढ़ गई है वहीं यह पिछले साल यह करीब 12 प्रतिशत थी।

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

वर्ल्ड बैंक के सालाना रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में पाकिस्तान पर विदेशी कर्ज करीब 130 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है जिसमें उसे 33 बिलियन डॉलर वित्त वर्ष 2023 तक चुकता करना है। इस मामले पर पाकिस्तान की सेंट्रल बैंक ने बयान जारी कर कहा है कि उसने 20 बिलियन डॉलर की व्यवस्था कर ली था और उसे अभी भी 13 बिलियन डॉलर की आवश्यकता हैं. पाकिस्तान के विदेशी कर्ज में एक बड़ा हिस्सा चीन से विकास के नाम पर लिया गया कर्ज शामिल हैं. पाकिस्तान हर साल करीब 5 बिलियन डॉलर कर्ज का ब्याज चीन को अदा करता हैं। चीन ने पाकिस्तान को श्रीलंका की तरह कर्ज के जाल में फंसा लिया हैं।

Advertisement