Pakistan News: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खस्ताहाल होती जा रही है। वहां पर लोग खाने के लिए मोहताज हो रहे हैं। खाद्य पदार्थों के कीमत आसमान छू रहे हैं। आटे के लिए वहां पर पहले ही मारामारी मची हुई है और अब खबर आ रही है कि दाल की कीमत में बढ़ गई है, जिसके कारण रोटी के बाद दाल भी पाकिस्तान के लोगों की थाली से गायब हो गई है।
पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कमोडिटी का इंपोर्ट/एक्सपोर्ट करने वाले फैसल अनीस मजीद ने बताया कि चना दाल का थोक मूल्य 1 जनवरी, 2023 को 180 पाकिस्तानी रुपया और 1 दिसंबर, 2022 को 170 पीकेआर से बढ़कर 205 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। मसूर दाल की कीमत 205 पाकिस्तानी रुपये से बढ़कर 225 पीकेआर तक पहुंच गई, जबकि दिसंबर में यह 200 पीकेआर थी।
वहीं, खुदरा बाजार में मसूर, मूंग, मैश और चने की दाल की दरें 270-280 पीकेआर, 250-300 पीकेआर, 380-400 पीकेआर और 230-260 पीकेआर, 210-240 पीकेआर, 180-220 पीकेआर, 260-300 पीकेआर प्रति किलो हो गई हैं। बंदरगाह से दालों के कंटेनरों की निकासी नहीं होने के कारण खुदरा मूल्य और बढ़ सकता है।