नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का आयोजन अक्टूबर-नवंबर दौरान भारत में होना है, इसके लिए आईसीसी की ओर से शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। लेकिन पाकिस्तान की टीम के भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को लेकर सस्पेंस बरकरार है क्योंकि पाकिस्तान की सरकार (Government of Pakistan) अपने खिलाड़ियों को भारत भेजने के लिए तैयार नहीं है। इस मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार की ओर से एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं। ताजा बयान में पाकिस्तान की सरकार ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
पढ़ें :- पाकिस्तान चाहकर भी चैंपियंस ट्रॉफी का बायकॉट नहीं कर सकता! 16 देश ठोकेंगे मुकदमा
दरअसल, पाकिस्तान के खेल मंत्री (Sports Minister of Pakistan) एहसान मजारी (Ehsan Mazari) ने स्थानीय न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि भारत हमेशा पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर विवाद खड़ा करता रहा है। एशिया कप (Asia Cup) की ही बात करें, तो अन्य टीमें यहां खेलने आ रही हैं। सिर्फ भारतीय टीम ही नहीं आ रही है। ऐसे में हम भी सुरक्षा के मुद्दे को उठा सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में भी रोजाना दंगे (Daily Riots) होते हैं। ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए हम अपनी टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए कैसे वहां भेज सकते हैं।
पाकिस्तान के खेल मंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि यदि भारत हाईब्रिड मॉडल (Hybrid Model) के आधार पर एशिया कप खेलना चाहता है, तो हम भी वर्ल्ड कप में ऐसे ही मॉडल पर जाना चाहेंगे। इससे पहले मजारी ने कहा था कि उनकी निजी राय ये है कि जब से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) उनके मंत्रालय के अंतर्गत आया है, तब से यह बात स्पष्ट है कि यदि भारत अपने एशिया कप (Asia Cup) के मैचों को लेकर न्यूट्रल वेन्यू की मांग करता है, तो वह भी भारत में अपने वर्ल्ड कप मैचों के लिए यही मांग रखेंगे।
बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने अपनी क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भेजने को लेकर के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में एक जांच दल गठित किया है। इसमें खेल मंत्री एहसान मजारी भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि जांच दल उन वेन्यू का दौरा कर सकता है जहां पाकिस्तान की टीम को मैच खेलना है। इसके बाद जल्द ही कमेटी अपनी रिपोर्ट पीएम शहबाज शरीफ को देगी और इसी के आधार पर टीम के वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा. पीएम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक भी हैं।