Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता का टीम इंडिया पर तंज, कहा-भारत अरबों डॉलर की टीम है लेकिन हमने…

पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता का टीम इंडिया पर तंज, कहा-भारत अरबों डॉलर की टीम है लेकिन हमने…

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली. एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में श्रीलंका से हराने के बाद पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है. फैन्स अपनी टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं. अनुभवी क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने ऑस्ट्रेलिया में मेगा इवेंट में ग्रुप स्टेज से आगे निकलने की टीम की क्षमता पर सवाल उठाया है, लेकिन पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने भारतीय क्रिकेट टीम का जिक्र करते हुए जवाब देकर आलोचकों का मुंह बंद करने की कोशिश की है.

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

बता दें कि, एशिया कप में भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को हरा दिया था लेकिन सुपर 4 चरण में पाकिस्तान की टीम ने पलटवार करते हुए भारत को हरा दिया था, जिससे भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की रेस में अड़ंगा लगा. पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम की घोषणा करने के बाद प्रेस से बात करते हुए पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने आलोचकों को याद दिलाया कि टीम ने न केवल 2021 टी20 विश्व कप में भारत को हराया था, बल्कि एशिया कप में भी हराया था, जो टीम के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है.

उन्होंने कहा, भारत अरबों डॉलर की टीम है, लेकिन हमने पिछले साल के साथ-साथ इस साल एशिया कप में भी दिखाया कि यह (पाकिस्तान) टीम जीतने में सक्षम है और मुझे पूरा विश्वास है कि वे विश्व कप में प्रशंसकों को खुशी देना जारी रखेंगे.

Advertisement