Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan train Heavy explosion : पाक में ट्रेन के भीतर जोरदार ब्लास्ट , मुल्क का आम आदमी डर के साये में जी रहा

Pakistan train Heavy explosion : पाक में ट्रेन के भीतर जोरदार ब्लास्ट , मुल्क का आम आदमी डर के साये में जी रहा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan train Heavy explosion : पड़ोसी देश पाकिस्तान में  हालात बद से बदतर होते जास रहे है। एक तरफ आर्थिक संकटों से जूझ रहे देश में दहशतगर्दी ने लोगों  का जीना हराम कर दिया है तो दूसरी तरफ मुल्क का आम आदमी डर के साये में जी रहा है। खबरों अनुसार, पाकिस्तान के  पंजाब में ट्रेन के भीतर जोरदार धमाका हुआ है।

पढ़ें :- Sri Lanka Harini Amarasuriya : हरिनी अमरसूर्या ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ, कार्यभार कार्यभार संभाला

पंजाब के चिचवन्ती इलाके में जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर जोरदार ब्लास्ट हुआ है। आधिकारिक रूप से 2 लोगों के मरने और तीन लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबरें आ रही हैं।धमाका कैसे हुआ इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है। अभी इस बात की जांच चल रही है कि ये सामान्य ट्रेन धमाका था या किसी आतंकी हमला। हालांकि अभी तक  इस ब्लास्ट की किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

इससे पहले पेशावर की एक शिया मस्जिद में टीटीपी ने आत्मघाती हमला किया था। इसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे। कराची में भी अहमदिया मुसलमानों की मस्जिद को निशाना बनाया गया था। पंजाब के मियांवाली थाने में भी टीटीपी के आतंकियों ने पुलिस स्टेशन को निशाना बनाकर हमला किया था। बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, गिलगित बाल्टिस्तान, पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर और सिंध में हालात बहुत भयावह बताए जा रहे हैं।

Advertisement