लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ के चर्चाओं में रविवार को पाम संडे मनाया गया। कैथोलिक सूबा लखनऊ के चांसलर व प्रवक्ता रेब फादर डॉक्टर डोनाल्ड एचआर डिसूजा ने बताया कि पाम संडे गुड फ्राइडे के कुछ दिनों बाद, क्रॉस पर उनकी मृत्यु से ठीक पहले, पवित्र शहर यरुशलम में यीशु के प्रवेश को याद करता है और मनाता है।
पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य
डॉक्टर डोनाल्ड एचआर डिसूजा ने बताया कि यह लोगों को मानव स्वभाव की अनिश्चितता की याद दिलाता है कि वही लोग, जिन्होंने उन्हें एक उद्धारक के रूप में सम्मानित किया था, सड़क पर अपने कपड़े फैला रहे थे कि वह एक गधे पर बैठे थे और होसन्ना गा रहे थे, केवल कुछ दिनों बाद गुड फ्राइडे पर जज के सामने उसे सूली पर चढ़ाने के लिए चिल्लाया. प्रभु यीशु इस प्रकार एक क्रूस पर मरने के द्वारा दुनिया के उद्धारकर्ता बन जाते हैं, दुनिया के पापों को अपने ऊपर ले लेते हैं. यही कारण है कि हम अपने विश्वास में कहते हैं . यीशु मनुष्य को उसके पापों से बचाने के लिए मौत को गले लगाया.