Panama Papers leak case: पनामा पेपर लीक मामले में बच्चन परिवार का नाम सामने आया था। वहीं अब इस मामले में ED ने एश्वर्य राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को सम्मन जारी किया है। ED ने इस मामले में मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया था। ED की HIU इस मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
सूत्रों के मुताबिक ED के अधिकारियों ने सवालों की लिस्ट पहले से ही तैयार कर ली है। दरअसल पनामा पेपर्स मामले में भारत के करीब 500 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी। इनमें नेता, अभिनेता, खिलाड़ी, बिजनेसमैन हर वर्ग के प्रमुख लोगों के नाम हैं। इन लोगों पर टैक्स की हेराफेरी का आरोप है। जिसको लेकर टैक्स अथॉरिटी जांच में जुटी हैं।
आपको बता दें, इसी मामले में एक मनीने पहले अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) भी ED कार्यालय में पहुंचे थे। वे कुछ दस्तावेज भी ED अधिकारियों को सौंपे चुके हैं। ED सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस मामले में उनके पिता अमिताभ बच्चन को भी ED नोटिस देकर बुलाने वाली है।