Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Pankaj Gupta jeevan parichay : पंकज गुप्ता ने दूसरी बार खिलाया कमल, इस बार लगा पाएंगें जीत की हैट्रिक?

Pankaj Gupta jeevan parichay : पंकज गुप्ता ने दूसरी बार खिलाया कमल, इस बार लगा पाएंगें जीत की हैट्रिक?

By संतोष सिंह 
Updated Date

Pankaj Gupta jeevan parichay

Pankaj Gupta jeevan parichay: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जिले में भाजपा (BJP) प्रत्याशी पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) ने समाजवादी पार्टी (SP) की मनीषा दीपक (Manisha Deepak) को 46072 वोट के बड़े अंतर से हराकर पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। उन्नाव सदर विधानसभा सीट (Unnao Sadar Assembly Seat) पर सबसे अधिक समाजवादी पार्टी (SP) का कब्जा रहा है, लेकिन 2014 सोलहवीं विधान सभा (उपचुनाव) के सदस्य प्रथम बार व 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) ने दूसरी बार निर्वाचित होकर सपा के इस गढ़ को तोड़ दिया है।

पढ़ें :- Maharajganj:अगामी चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर किया निरीक्षण 

ये है पूरा सफरनामा

नाम-पंकज गुप्ता
निर्वाचन क्षेत्र – 165, उन्नाव सदर विधानसभा सीट
जिला – उन्नाव
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्‍व. कन्‍हैया लाल
जन्‍म तिथि- 09 सितम्बर, 1970
जन्‍म स्थान- बाबूगंज (उन्नाव)
धर्म- हिन्दू
जाति- वैश्‍य
शिक्षा- स्नातकोत्तर
विवाह तिथि- 07 फरवरी, 1992
पत्‍नी का नाम- रश्मि गुप्‍ता
सन्तान- एक पुत्र
व्‍यवसाय- व्‍यापार (दुकान)
मुख्यावास- 01 बाबूगंज, जिला- उन्‍नाव

राजनीतिक योगदान
2014 सोलहवीं विधान सभा (उपचुनाव) के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
2017, मार्च सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन
Advertisement