Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pariksha Pe Charcha 2023 : पीएम मोदी तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे, ‘परीक्षा पे चर्चा’ आज

Pariksha Pe Charcha 2023 : पीएम मोदी तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे, ‘परीक्षा पे चर्चा’ आज

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pariksha Pe Charcha 2023 : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज pariksha pe charcha करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों से बातचीत करेंगे। ये कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे होगा। पीएम नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा के लिए तालकटोरा स्टेडियम पहुंच गए है।

पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ का छठा संस्करण आज आयोजित किया जाएगा।  कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 200 छात्र इस कार्यक्रम में अतिथि होंगे, जिनमें से 102 देश भर के विभिन्न राज्य बोर्डों से आए हैं। इसके अलावा, देशभर के छात्र, शिक्षक और अभिभावक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ देख सकते हैं।

बता दें कि इस साल परीक्षा पे चर्चा 2023 के लिए लगभग 38.8 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो पिछले साल पंजीकृत छात्रों की संख्या (15.73 लाख) से दोगुना है। ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स फॉलो करते रहें।

Advertisement