दीपावली के समय बाहर रहने वाले लोग सभी अपने घर जाते हैं। जिसके बाद से लोगों को घर जाने में बड़ी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर सरकार ने इस बार कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था कि है। सरकार ने सात सौ बसों के बेड़े में रोडवेज ने पिछले दिनों हुई पीईटी परीक्षा को लेकर खामियों पर विचार विमर्श किया।
पढ़ें :- चेयरमैन नौतनवा ने कर्मचारियों में ठंड से बचाव के लिए वितरित किए ट्रैकसूट
रोडवेज अफसरों की मानें तो परीक्षा संचालन के दौरान बस संचालित करने में जो कमियां सामने आई, त्योहार पर इसे थामा जाएगा। रोडवेज ने बसों को रिजर्व में रखेगा। भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त बसों को जरूरत पड़ने पर किसी भी रूट पर भेजा जा सकें।
बताया जाता है कि परीक्षा में रोडवेज को बंपर कमाई हुई थी। मुरादाबाद डिपो में ही विभाग ने दो दिन में चालीस लाख रुपये की आय हुई थी। रोडवेज के आरएम मोहम्मद परवेज खां का कहना है कि 22 से 30 अक्तूबर तक बसों को लेकर खास तैयारियों रखेगा।
कहा जा रहा है कि दिवाली का त्योहार 24 को है जबकि इसके बाद छठ पूजा का पर्व शुरू हो जाएगा। दिवाली के मौके पर दिल्ली, लखनऊ, मेरठ, बरेली आदि मार्गो पर रोडवेज का फोकस रहेगा। दिवाली, धनतेरस के बाद यात्रियों का रुख पूर्वांचल गोरखपुर आदि की ओर रहेगा।