PCS Transfer: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शनिवार देर रात दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ पीसीएस (PCS) अफसरों के तबादले किए गए। तबादले में कई जिलों के एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट इधर से उधर किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने तबादलों को मंजूरी दी है।
पढ़ें :- ISRO SpaDeX Docking Success: इसरो ने अंतरिक्ष में जोड़ दिये दो उपग्रह; यह कारनामा करने वाला चौथा देश बना भारत
सूत्रों की माने तो आज कई जिलों के जिलाधिकारियों के भी तबादले किए जा सकते हैं, जिसमें कानपुर के जिलाधिकारी को भी हटाया जा सकता है। बता दें कि, शासन ने देर रात 28 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। चुनाव के मद्देनजर अफसरों की तैनाती में बदलाव किया जा रहा है।
वहीं, इससे पहले शासन के निर्देश पर डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने मुजफ्फरनगर जनपद में तीन साल से अधिक अवधि से तैनात 28 इंस्पेक्टरों के तबादले मंडल क्षेत्र के सहारनपुर और शामली जनपद में किए हैं।
इनमें 12 थाना प्रभारी भी शामिल हैं। बता दें कि, विधानसभा चुनाव 2022 के करीब आते ही तबादलों का दौर शुरू हो गया है। चुनाव के नजदीक आते ही जिलों के डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों के भी तबादले किए जायेंगे।