नई दिल्ली। बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं पर हमले और इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple) में की गई तोड़-फोड़ के खिलाफ संस्था से जुड़े श्रद्धालु शनिवार को कोलकाता (Kolkata) की सड़कों पर उतर आए हैं। इस्कॉन संस्था (Iskcon Organization) के आह्वान पर दुनिया भर के इस्कॉन श्रद्धालु (ISKCON Devotees) हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैंं। संस्था से जुड़े श्रद्धालु ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह प्रदर्शन दुनिया के 150 देशों में स्थित 700 इस्कॉन मंदिरों (Iskcon Temple) पर चल रहा है। कोलकाता (Kolkata) में चल रहे विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें भी जारी की गई हैं।
पढ़ें :- Lucknow School Closed : अब ठंड ने 11 जनवरी तक स्कूलों में लगाया ताला, डीएम ने आदेश किया जारी
एक श्रद्धालु की हुई थी मौत
16 अक्तूबर को बांग्लादेश (Bangladesh) के नोआखाली में उपद्रवी भीड़ द्वारा इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple) पर हमला कर दिया गया था। इस दौरान भीड़ ने मंदिर परिसर में घुसकर तोड़फोड़ कीए जिसमें से श्रद्धालु की मौत भी हो गई थी। इसके अलावा घटना से पहले भी दुर्गा पंडालों को बांग्लादेश (Bangladesh) में कई जगह निशाना बनाया गया था। इन हमलों में भी चार हिंदुओं की मौत हो गई थी।
लगाई गई थी आग
बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के क्रम में कई हिंदू परिवारों के घरों में भी आग लगा दी गई थी। इन हमलों में 20 से ज्यादा घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए थे।