नई दिल्ली: पेट्रोल डीजलों के दाम लगातार 10 दिनो से बढ़ते जा रहें हैं। देश में आज पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। इसे लेकर सोशल मीडिया के जरिए लोग लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
पढ़ें :- Neha Sharma Hot pic: सिजलिंग गाउन में नेहा शर्मा ने दिखाया कर्वी फिगर, वायरल हुई तस्वीरें
जब से पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं तभी से बॉलीवुड के वो सितारे भी निशाने पर हैं जो पहले इन कीमतों पर खुलकर बोला करते थे लेकिन अब चुप हैं। इन सितारों में अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर जैसे बड़े नाम हैं। जब से पेट्रोल के दाम 100 से ज्यादा पहुंचा लोग इन सितारों को खरी खोटी सुना रहे हैं।
अमिताभ ने कहा था
कांग्रस की सरकार के दौरान ही 2012 में ही जब पेट्रोल के दाम बढ़े तब बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, ”पेट्रोल के दाम बढ़ 7.5 रुपये बढ़ गए हैं। पंप अटेंडेंट ने पूछा- कितने का डालूं? मुंबइ में रहने वाले ने कहा- 2-4 रुपये का कार के ऊपर स्प्रे कर दे भाई, जलाना है।”
Sir ji, Aapna Car kab jala rahe ho ??
Ab tho Petrol 100 rs hai !!#PetrolDieselPriceHike https://t.co/WP3NRTkUMz
पढ़ें :- Ranbir Kapoor ने दादा राज कपूर की इस फिल्म बनाएंगे रिमेक, खुद किया खुलासा
— Ok (@StrictlyAsking) February 17, 2021
अभिनेता अनुपम खेर ने भी 2012 में ड्राइवर की कहानी सुनाते हुए सरकार पर तंज कसा था। अनुपम खेर ने लिखा, ”मैंने ड्राइवर से पूछा कि लेट क्यों आए तो उसने कहा कि साइकिल से आया हूं। मैंने पूछा क्यों? तो उसने कहा कि मैंने गाड़ी को शो पीस बना कर रख दिया है।”
अक्षय कुमार ने क्या कहा था
2012 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब तेल की बढ़ती कीमतों पर अक्षय कुमार ने तंज कसा था। अक्षय कुमार ने लिखा था कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ने वाली हैं औ ऐसे में रोड पर तेल भराने के लिए ऐसी लाइन लगी है कि मैं रात में घर भी नहीं पहुंच पा रहा हूं।
Hello sir ji no problem at 100 rs in petrol now?
Is it chronology?
Gajab admi ho aap sir ji..पढ़ें :- Rakul Preet Singh Pic: ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट पिक, वायरल हुई तस्वीरें
— SWARNENDU (@swarnoh) February 18, 2021
2012 में अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा था- अब लगता है कि साइकिल साफ करके उसे रोड पर चलाने का वक्त आ गया है। सूत्रों के मुताबिक फिर से दाम बढ़ने वाले हैं। बाद में मोदी सरकार के दौरान 2018 में जब अक्षय को ट्रोल किया जाने लगा तो उन्होंने इसे डिलीज कर दिया। अब लोग अक्षय कुमार से भी सवाल कर रहे हैं।
अनुपम खेर से लोग पूछ रहे हैं कि क्या उनका ड्राइवर अब भी लेट आता है?