नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज 16 जून को फिर वृद्धि कर दी है। निरंतर महंगा हो रहा पेट्रोल इस वक़्त कुछ शहरों में 107 रुपये लीटर के पार बिक रहा है। बता दें कि आज पेट्रोल के दामों में 25 पैसे प्रति लीटर तो वहीं, डीजल के दामों में 13 पैसे तक की तेजी आई है। आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 96.66 रुपये तथा डीजल की कीमत 87.41 रुपये है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
इन शहरों पेट्रोल हुआ 105 रुपये के पार
- राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 107.79 रुपये तथा डीजल 100.51 रुपये प्रति लीटर
- मध्यप्रदेश के अनूपनगर में पेट्रोल 107.43 रुपये तथा डीजल 98.43 रुपये प्रति लीटर
- रीवा में पेट्रोल 107.07 रुपये तथा डीजल 98.10 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल में पेट्रोल 104.85 रुपये तथा डीजल 96.05 रुपये प्रति लीटर
- परभणी में पेट्रोल 105.16 रुपये तथा डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
महानगरों में पेट्रोल डीजल का दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.66 रुपये तथा डीजल 87.41 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 102.85 रुपये तथा डीजल 94.84 रुपये
- कोलकाता में पेट्रोल 96.58 रुपये तथा डीजल 90.25 रुपये
- चेन्नई में पेट्रोल के दाम 97.91 रुपये तथा डीजल 92.04 रुपये पर
रोजाना 6 बजे बदलते हैं दाम
बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजाना परिवर्तन प्रातः 6 बजे होता है. प्रातः 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन तथा अन्य चीजें जोड़ने के पश्चात् इसकी कीमत लगभग दोगुना हो जाती है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल तथा डीजल के दामों में परिवर्तन होता है.