Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Petrol-Diesel के दाम 13वें दिन रहे स्थिर, जानिए आज के रेट

Petrol-Diesel के दाम 13वें दिन रहे स्थिर, जानिए आज के रेट

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने के बाद सोमवार को घरेलू बाजार पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे. बता दें कि रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि पर ब्रेक लगा था. ऐसे में आज भी इनकी कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. मालूम हो, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर 90.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 37 पैसे चढ़कर 80.97 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया था।

पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी

आज भी दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल का भाव रविवार जितना ही है. ऐसे में आज यहां पेट्रोल 90.58 रुपये और डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 88.06 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. इसी तरह कोलकाता में आज पेट्रोल 91.78 रुपये और डीज़ल 84.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आज चेन्नई में पेट्रोल 92.59 रुपये और डीज़ल 85.98 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.

आपको बताते चलें कि पेट्रोलियम ईंधनों के लिए नया साल कुछ खास नहीं रहा. नए साल के पहले दो महीनों में पेट्रोल 6.77 रुपए महंगा हुआ, जबकि डीजल की कीमत भी रिकॉर्ड बनाने की राह पर अग्रसर है. ऐसे में डीजल नए साल में 7.10 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है. मालूम हो,  रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.नई दरें सुबह 6 बजे से ही लागू हो जाती हैं. एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें दोगुनी हो जाती हैं.

Advertisement