Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Philippines earthquake : मध्य फिलीपींस में 6.1 तीव्रता का भूकंप,जान-माल के क्षति की कोई सूचना नहीं

Philippines earthquake : मध्य फिलीपींस में 6.1 तीव्रता का भूकंप,जान-माल के क्षति की कोई सूचना नहीं

By अनूप कुमार 
Updated Date

Philippines earthquake : यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, गुरुवार को मध्य फिलीपींस के मसबाते क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र मुख्य द्वीप मसबाते पर उसोन नगर पालिका में मिआगा के निकटतम गांव से 11 किलोमीटर (सात मील) दूर था। फिलहाल जान-माल के क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है। 18 जनवरी को भी फिलीपींस के दक्षिण हिस्से में भूकंप आया था. तभी रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 मापी गई थी।

पढ़ें :- Sri Lanka Harini Amarasuriya : हरिनी अमरसूर्या ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ, कार्यभार कार्यभार संभाला

 

Advertisement