Philippines Earthquake : दक्षिणी फिलीपींस में जोरदार भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है। 17 नवंबर को मिंडानाओ के दक्षिणी फिलीपींस क्षेत्र में 6.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। हालांकि अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई है। खबरों के अनुसार, भूकंप का केंद्र फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में मौजूद बुरियास से 26 किमी दूर था। वहीं भूकंप का केंद्र धरती के 78 किमी नीचे था। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में दो बड़े मॉल की छतें गिरती नजर आ रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, रिंग ऑफ फायर पर स्थित होने की वजह से फिलीपींस लगातार भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट का अनुभव करता है। फिलीपींस के दक्षिणी मिंडानाओ क्षेत्र में शाम करीब 4.15 बजे भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया गया।