लखनऊ। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण की तस्वीरों को ट्रस्ट की तरफ से ट्विटर पर शेयर किया गया है। इसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ ही लिखा गया है कि, ‘शताब्दियों के अविराम संघर्ष के पश्चात मनुष्यता के श्रेष्ठतम प्रतिमान का यह ‘राष्ट्र मंदिर’ साकार हो रहा है…सियावर रामचंद्र की जय।’
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
ट्रस्ट ने तस्वीरें शेयर कर लिखा कि कोटि-कोटि रामभक्तों द्वारा शताब्दियों तक किए गए अनवरत संघर्ष की परिणति के रूप में भगवान श्री रामलला का दिव्य मंदिर अब आकार लेता दिख रहा है। जय श्री राम।
शताब्दियों के अविराम संघर्ष के पश्चात मनुष्यता के श्रेष्ठतम प्रतिमान का यह 'राष्ट्र मंदिर' साकार हो रहा है…
सियावर रामचंद्र की जय! https://t.co/AX0oAhVCEe
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 22, 2023
बता दें कि, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समय-समय पर निर्माण से संबंधित जानकारी देने के लिए तस्वीरें जारी करता है। बताया जा रहा हैं कि इस वर्ष के अंत तक रामभक्त मंदिर में दर्शन-पूजन कर सकेंगे।