Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. PM Modi In Dubai : UAE में बोले पीएम मोदी – जलवायु परिवर्तन से निपटने में अपनी भूमिका निभाने में भारत सबसे आगे

PM Modi In Dubai : UAE में बोले पीएम मोदी – जलवायु परिवर्तन से निपटने में अपनी भूमिका निभाने में भारत सबसे आगे

By अनूप कुमार 
Updated Date

PM Modi In Dubai : पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात में वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन शिखर सम्मेलन (World Climate Action Summit) में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचे हैं। WCAS में अपनी भागीदारी के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक नेताओं के साथ बैठकें करेंगे और जलवायु कार्रवाई को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री ने भारत और UAE को हरित और समृद्ध भविष्य के लिए साझेदार बताया है। UAE के एक अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और UAE हरित और समृद्ध भविष्य को आकार देने के लिए एक साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने अलएतिहाद अखबार को अपना यह इंटरव्यू दिया है।

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य

जलवायु कार्रवाई पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखबार को दिए अपने साक्षात्कार में कहा, ‘भारत को उम्मीद है कि UAE  की मेजबानी में आयोजित COP28 प्रभावी रूप से जलवायु कार्रवाई में नई गति लाएगा। भारत और UAE हरित और अधिक समृद्ध भविष्य को आकार देने के लिए साथ खड़े हैं। हम जलवायु कार्रवाई पर वैश्विक चर्चा को आगे बढ़ाने और उसपर अमल करने के अपने संयुक्त प्रयासों में दृढ़ हैं।

जलवायु परिवर्तन एक सामूहिक चुनौती
वहीं वित्तिय हालातों पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “उन्होंने हमेशा कहा है कि जलवायु परिवर्तन एक सामूहिक चुनौती है, जो एकीकृत वैश्विक प्रतिक्रिया की मांग करती है।” पीएम मोदी ने आगे कहा, “यह पहचानना आवश्यक है कि विकासशील देशों ने समस्या के निर्माण में कोई योगदान नहीं दिया है। फिर भी विकासशील देश समाधान का हिस्सा बनने के इच्छुक हैं।”

भारत सबसे आगे
जलवायु परिवर्तन से निपटने में भारत की भूमिका को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘”पिछले नौ वर्षों में, भारत ने उदाहरण के तौर पर प्रदर्शित किया है कि देश जलवायु परिवर्तन से निपटने में अपनी भूमिका निभाने में सबसे आगे है।”

पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव
Advertisement