PM Modi In Kerala Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दौरे पर है और आज वो केरल को पहली वंदेभारत ट्रेन की सौगात देंगे। थोड़ी देर में पीएम मोदी तिरुअनंतपुरम में वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। केरल को आज पीएम मोदी डबल गिफ्ट देने वाले हैं। पहले वंदेभारत और फिर वॉटर मेट्रो की सौगात देंगे। कल कोच्चि पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया था।
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
पीएम नरेंद्र मोदी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और सांसद शशि थरूर के साथ तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां वे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
पीएम मोदी केरल में वंदे भारत और वॉटर मेट्रो समेत 3200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद से वहां के सांसद शशि थरूर ने अपनी खुश जाहिर करते हुए पीएम मोदी और अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।
गौरतलब है कि ये ट्रेन केरल के 11 जिलो तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम, थ्रिसर, पालक्कड, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड से गुजरेगी। ये ट्रेन 14 रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री वॉटर मेट्रो का भी उद्घाटन करेंगे।