PM Modi Live : पापुआ न्यू गिनी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का एयरपोर्ट पर औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) की पहली यात्रा है। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे (Prime Minister of Papua New Guinea James Marape) ने मोदी के पैर छूकर उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस इंडो पैसिफिक रिजन में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये पहला दौरा है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति बंपर जीत के बाद एकनाथ शिंदे ने BJP को दिया संदेश, 'ज्यादा सीट का मतलब CM नहीं'
PM Narendra Modi arrives in Papua New Guinea for the second leg of his three-nation visit after concluding his visit to Japan. He was received by Prime Minister of Papua New Guinea James Marape.#NarendraModi #PapuaNewGuinea #JamesMarape #India #Japan pic.twitter.com/CadvuWnsUX
— The Statesman (@TheStatesmanLtd) May 21, 2023
पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) की सरकार ने अपनी परंपरा को तोड़ते हुए PM मोदी का वेलकम किया है। दरअसल, इस देश में सूर्यास्त होने के बाद किसी भी विदेशी मेहमान का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत नहीं किया जाता है। लेकिन भारत की अहमियत को देखते हुए वहां की सरकार ने ये फैसला लिया। 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे (Prime Minister of Papua New Guinea James Marape) के साथ फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन (FIPCIए) के तीसरे शिखर सम्मेलन की संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे।
पढ़ें :- क्वीन एलिजाबेथ के बाद PM मोदी को नाइजीरिया में मिला सबसे बड़ा सम्मान; 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर' से गया नवाजा
FIPIC समिट में शामिल होंगे
PM मोदी 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारेप और नए गवर्नर सर बॉब डाडे से बातचीत करेंगे। इसके बाद पैसिफिक आईलैंड कंट्रीज के लीडर्स के साथ होने वाली फोरम फॉर इंडिया पेसेफिक आईलैंड कॉ-ऑपरेशन समिट (FIPIC) में शामिल होंगे। इस बैठक के लिए सभी 14 द्वीप देशों के प्रमुख पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं। FIPIC को 2014 में मोदी की फिजी यात्रा के दौरान लॉन्च किया गया था। PM मोदी के साथ इन देशों की ये तीसरी बैठक होगी।
25 मई को भारत लौटेंगे PM मोदी
23 मई को PM मोदी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। यहां वो भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। 24 मई को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटनी एल्बानीज से मुलाकात करेंगे। 25 मई को सुबह दिल्ली वापस आ जाएंगे।