Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूक्रेन से वापस आए छात्रों से मिले पीएम मोदी, कहा-सभी भारतीय लोगों को निकालना हमारी प्राथमिकता

यूक्रेन से वापस आए छात्रों से मिले पीएम मोदी, कहा-सभी भारतीय लोगों को निकालना हमारी प्राथमिकता

By शिव मौर्या 
Updated Date

वाराणसी। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने की कोशिश जारी है। वहीं, यूक्रेन से वापस आए छात्रों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को वाराणसी में बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी (Pm modi) ने कहा कि उनके भविष्य का सरकार ख्याल रखेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय छात्रों को निकालने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

वहीं, इस दौरान वहां मौजूद छात्रों ने प्रधानमंत्री ने धन्यवाद किया। बता दें कि, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के एक सप्ताह पूरे हो गए हैं। रूस अब और ज्यादा आक्रामक होकर हमले शुरू कर दिया है। इस बीच कई भारतीय छात्र और अन्य लोग अब भी यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हैं और सरकार की मदद का इंतजार कर रहे हैं।

यूक्रेन में फंसे इन्हीं लोगों को लेकर अब विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर जानकारी दी हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया है कि, पहली एडवाइजरी जारी होने के बाद से अब तक 18 हजार भारतीय सुरक्षित यूक्रेन से भारत लौटे हैं।

Advertisement