Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PM Modi आज करेंगे कानपुर का दौरा, इस बड़े प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

PM Modi आज करेंगे कानपुर का दौरा, इस बड़े प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज कानपुर प्रवास पर रहेंगे। पीएम मोदी यहां कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शुभारंभ (Kanpur Metro Rail Project launched) करेंगे। पीएम मोदी IIT कानपुर के दीक्षांत समारोह में भी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यहां पीएम ब्लॉकचेन-बेस्ड डिजिटल डिग्री लॉन्च (PM launches blockchain-based digital degree) को करेंगे।

पढ़ें :- RO-ARO Exam Pre 2023 : अब UPPSC ने RO-ARO परीक्षा 2023 स्थगित की, 3 सदस्यीय कमेटी का ऐलान

आपको बता दें, यहां छात्रों को विकसित एक आंतरिक ब्लॉकचेन-संचालित तकनीक के माध्यम से डिजिटल डिग्री भी जारी की जाएगी। साथ ही पीएम मोदी बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। कल सोमवार को सीएम योगी ने Koo पर पीएम मोदी के दौरे कि जानकारी दी थी।

अपने कानपुर दौरे से पहले पीएम मोदी ने कानपुर के लोगों को लेकर ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘कानपुर में आरंभ किए जा रहे विकास कार्यों से शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और लोगों के ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा मिलेगा।’ रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी सुबह लगभग 11 बजे IIT कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद दोपहर लगभग 1:30 बजे वो कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूरे हो चुके सेक्शन का शुभारंभ करेंगे।

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे।  356 किमी लंबी इस प्रोजेक्ट की वार्षिक क्षमता करीब 3.45 मिलियन मीट्रिक टन है। यह प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में बीना रिफाइनरी से लेकर कानपुर के पनकी तक फैला हुआ है। इसे 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट से इस इलाके में बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पाद पहुंचाने में सहायता मिलेगी।

 

Advertisement