Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. रेलवे स्टेशनों पर पीएम मोदी के 3डी सेल्फी पॉइंट, करदाताओं के पैसे की बर्बादी, आत्ममुग्ध प्रचार की कोई सीमा नहीं : मल्लिकार्जुन खड़गे

रेलवे स्टेशनों पर पीएम मोदी के 3डी सेल्फी पॉइंट, करदाताओं के पैसे की बर्बादी, आत्ममुग्ध प्रचार की कोई सीमा नहीं : मल्लिकार्जुन खड़गे

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा आत्ममुग्ध प्रचार की कोई सीमा नहीं। खड़गे ने जन सूचना अधिकारी अधिनियम(RTI) से मिले उत्तर का हवाला देते हुए कहा कि रेलवे स्टेशनों पर मोदी जी के 3डी सेल्फी पॉइंट (3D Selfie Points) स्थापित करके करदाताओं के पैसे की पूरी तरह से बर्बादी है।

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

उन्होंने कहा कि इससे पहले, सशस्त्र बलों को मोदी जी के प्रमुख कट-आउट के साथ 822 ऐसे सेल्फी-प्वाइंट स्थापित करने का आदेश देकर हमारे बहादुर सैनिकों के खून और बलिदान का राजनीतिक उपयोग किया गया था।

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)  ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) ने राज्यों को सूखा और बाढ़ राहत नहीं दी है। विपक्ष शासित राज्यों की मनरेगा निधि भी लंबित है,लेकिन इसमें इन सस्ते चुनावी स्टंटों पर उदारतापूर्वक सार्वजनिक धन खर्च करने का दुस्साहस है। उन्होंने सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत प्राप्त उत्तर की एक प्रति साझा की, जिसमें मध्य रेलवे के तहत उन स्टेशनों को सूचीबद्ध किया गया है जहां अस्थायी और स्थायी सेल्फी बूथ स्थापित किए गए हैं। इस आरटीआई उत्तर के अनुसार, श्रेणी ए के स्टेशनों के लिए अस्थायी ‘सेल्फी बूथ’ की स्वीकृत लागत 1.25 लाख रुपये है, जबकि श्रेणी सी स्टेशनों के लिए स्थायी ‘सेल्फी बूथ’ की स्थापना लागत 6.25 लाख रुपये है।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) संबंधित तैयारियों को लेकर के बिहार कांग्रेस प्रदेश के नेताओं से चर्चा हुई। बिहार में महागठबंधन सरकार मज़बूती से बिहार के लोगों को आशा के अनुरूप काम कर रही है। हम सामाजिक न्याय (Social Justice) के प्रति प्रतिबद्ध हैं। बिहार की तरक़्क़ी, ख़ुशहाली और अमन-चैन के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरी मेहनत से जन-जन तक जाने को और बिहार के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप खरा उतरने को तत्पर है।

पढ़ें :- अश्लील व पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT Platforms को मोदी सरकार ने किया ब्लाक, ऑनलाइन न्यूज चैनल पर होगी सख्ती
Advertisement