लखनऊ। इस बार के विधानसभा चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी एक अहम मुद्ददा था। जिसको लेकर विपक्ष सरकार को लगातार घेरते नजर आ रहे थें। इसी क्रम में एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस सांसद ने मुद्रास्फीति दर और फिक्स डिपॉजिट रेट की तुलना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मास्टरस्ट्रोक’ ने आपकी मेहनत की कमाई को ध्वस्त कर दिया है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
Inflation Rate: 6.95%
FD Interest Rate: 5% Forget depositing ₹15-lakh to your bank accounts, PM Modi’s ‘masterstrokes’ have demolished your hard earned savings.#JanDhanLootYojana pic.twitter.com/IfhALlEhpz
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 23, 2022
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
बताया जा रहा है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आई है। जिसके बाद से राहुल गांधी ने आज शनिवार को ट्वीट कर इंफ्लेशन रेट और फिक्स डिपॉजिट रेट की तुलना की। उन्होंने कहा कि इंफ्लेशन रेट 6.95 फीसदी हो गया जबकि फिक्स डिपॉजिट रेट घटते-घटते 5 फीसदी पर आ गया है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मास्टरस्ट्रोक’ ने आपकी मेहनत की कमाई को ध्वस्त कर दिया है।
यही नहीं इन दिनों कई जगहों पर बाबा का बुलडोज़र भी देखने को मिला था। जिसको लेकर राहुत गांधी ने कहा था कि देश के संवैधानिक मूल्यों को ध्वस्त किया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी को अपने दिल में बैठी नफरत को ध्वस्त करना चाहिए।