Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘यूपी में का बा’ गाने वाली नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने दिया नोटिस, तीन दिन के अंदर मांगा जवाब

‘यूपी में का बा’ गाने वाली नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने दिया नोटिस, तीन दिन के अंदर मांगा जवाब

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। लोक कलाकार नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। मंगलवार को यूपी पुलिस (UP Police) उन्हें नोटिस दिया है। इसमें उनसे सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं। ये नोटिस उनके गाने ‘यूपी में का बा‘ पर दिया गया है। नेहा सिंह राठौर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पुलिस (UP Police) उनको नोटिस देते हुए दिख रही है।

पढ़ें :- Video Viral : यूपी पुलिस के दरोगा ने महिला से बीच सड़क पर किया गाली-गलौज, SP ने दिए जांच के निर्देश

इस वीडियो में उनके पति भी साथ दिख रहे हैं। बता दें कि, यूपी विधानसभा चुनाव में नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore)  का गाना ‘यूपी में का बा‘ काफी सुर्खियों में था। वहीं, अब कानपुर देहात में हुई दर्दनाक घटना के बाद उन्होंने इस गाने का पार्ट-2 सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसी गाने से मामला जुड़ा है।

पढ़ें :- मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी के गुर्गे बना रहे गैंगस्टरों का नया गिरोह; UP पुलिस हुई अलर्ट

नोटिस में लिखा गया है कि आपके (नेहा सिंह राठौर) (Neha Singh Rathore)  इस गीत के कारण समाज को वैमनस्य तथा तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई। अतः आपसे उक्त वीडियो पर आपके द्वारा स्थिति स्पष्ट किया जाना न्यायोचित है। उक्त नोटिस की प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर इसका स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। यदि आपका जवाब संतोषजनक नहीं होता है तो आपके विरुद्ध आईपीसीसीआरपीसी की सुसंगत धाराओं में न्यायोचित आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

 

Advertisement